Varanasi: वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में पूरे नवरात्र मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगते हुए इनकी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने नवरात्र पर्व के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। महापौर ने नवरात्र के दौरान सभी बूचड़खाने भी बंद करने का आदेश दिया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर ने इस संबंध में पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल को निर्देशित किया है कि वे पक्का करें कि इन दुकानों को बंद कराया जाए और नियमित रूप से निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अगर किसी विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो गई है। इस दौरान, वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली मांस की दुकानें बंद रहेंगी।”