Big Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है। शो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच गहमागहमी और ड्रामा जारी है, वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते और उनका हौसला बढ़ाते नजर आए। इस रविवार का एपिसोड और भी खास रहा क्योंकि एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए उर्फी जावेद बिग बॉस हाउस में पहुंचीं।
उर्फी ने करवाया मजेदार टास्क
मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि उर्फी जावेद घरवालों को मजेदार टास्क देती हैं। सबसे पहले उन्होंने अमाल मलिक और तान्या मित्तल को बुलाया और बाकी घरवालों से पूछा कि इनमें से किसका रिश्ता सबसे पहले टूट सकता है। ज्यादातर घरवालों ने तान्या का नाम लिया।
इसके अलावा उर्फी ने बसीर अली, अमाल मलिक और बाकी कंटेस्टेंट्स से रैंप वॉक और डांस भी करवाया। इस दौरान उन्होंने कुनिका सदानंद से यह सवाल भी किया कि उन्हें किसकी दोस्ती सबसे पहले टूटती दिख रही है।
अमाल और तान्या का रोमांटिक डांस
टास्क के बाद एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। सिंगर अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के लिए एक रोमांटिक गाना गाया और उनके साथ डांस किया। अमाल का तान्या का हाथ पकड़कर डांस करना और तान्या का ब्लश करना घरवालों और दर्शकों का ध्यान खींच गया। उर्फी ने भी मजाक में तान्या से पूछा कि वह इतनी शरमा क्यों रही हैं।
Lights, Camera, Drama! 💓🎥
Uorfi lekar aayi hain ghar mein masti aur hungaama! ✨Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19, Weekend Ka Vaar}… pic.twitter.com/qwwJD98Qbk
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 21, 2025
काजोल और जीशु सेनगुप्ता की एंट्री
इतना ही नहीं, शो में द ट्रायल सीज़न 2 के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस काजोल और एक्टर जीशु सेनगुप्ता भी पहुंचे। दोनों ने घरवालों संग मजेदार पल शेयर किए और अपने शो का प्रमोशन किया।
नॉमिनेशन और एलिमिनेशन पर नजरें टिकीं
इस हफ्ते अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा नॉमिनेट हुए हैं। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार घर से कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होगा। पिछले हफ्ते नतालिया और नगमा मिराजकर बाहर हो चुकी हैं।