Asia Cup: कप्तान सूर्या ने की शुभमन-अभिषेक की जमकर तारीफ, बताया- आग और बर्फ की तरह

Asia Cup: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि जिगरी दोस्त अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बल्लेबाजी के विपरीज अंदाज से भारतीय टी20 क्रिकेट को ‘आग और बर्फ’ का संयोजन मिल गया है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मैच में जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दस साल की उम्र से साथ खेल रहे दोनों दोस्तों ने 105 रन की साझेदारी की। अभिषेक ने 39 गेंद में 74 रन बनाए जबकि गिल ने 28 गेंद में 47 रन जोड़े।

सूर्यकुमार ने छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ ये आग और बर्फ जैसा संयोजन है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, यही मैं देखना चाहता हूं। अगर एक जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहा है तो दूसरा सहायक की भूमिका निभाकर स्ट्राइक रोटेट कर सकता है। हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी और दोनों ने वह दी।’’

पंजाब में अंडर 12 दिनों से साथ खेल रहे अभिषेक और गिल एक दूसरे के खेल को बखूबी जानते हैं और मौके के हिसाब से भूमिकायें बदल लेते हैं। सूर्यकुमार का मानना है कि मैदान के बाहर की अच्छी दोस्ती मैदान पर आपसी समझ में भी परिलक्षित होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान के बाहर अच्छे दोस्त होना जरूरी है। जब आप पारी की शुरूआत कर रहे हैं तो ये समझ काफी जरूरी है। एक रन लेने के लिए एक नजर का इशारा ही काफी होता है। जब ये दोनों साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो इनकी दोस्ती दिखती है।’’ कोरोना काल में दोनों चंडीगढ में युवराज सिंह के घर पर थे और साथ में अभ्यास किया करते थे।

सूर्यकुमार ने अभिषेक के बारे में कहा, ‘‘अभिषेक काफी निस्वार्थ बल्लेबाजी करता है। पावरप्ले में वह आक्रामक खेलता है और उसके बाद भी उसे पता है कि क्या जरूरी है। वह हालात का आकलन करके मैच दर मैच सीख रहा है। वो अभ्यास कभी नहीं चूकता।’’

गिल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘शुभमन के बारे में सभी को पता है कि वे कैसा खिलाड़ी है । मैं इतना ही कहूंगा कि उसे पता है कि रन कैसे बनाना है। उनसे आज अपने शॉट्स पर भरोसा करके जोखिम कम लिया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *