Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद भारतीय टीम दुबई क्रिकेट स्टेडियम से रवाना

Asia Cup 2025:  एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान पर छह विकेट से धमाकेदार जीत के बाद जब भारतीय टीम बार निकली तो फैंस ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया।

अभिषेक शर्मा इस मैच के स्टार रहे। उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली।शुभमन गिल ने 47 बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया।

भले ही पाकिस्तान ने आक्रामकता और स्लेजिंग से भारत को परेशान करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर दोनों बल्लेबाजों पर नहीं पड़ा।

शिवम दुबे के डेथ ओवरों में दो विकेट बल्लेबाजी में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत के बाद उसकी लय को थामने में अहम साबित हुए। हालांकि हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी के दौरान आक्रामकता दिखाई लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा और बल्ले और गेंद से ही अपनी बात रखी। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत तक पहुंचाया।

पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *