Dehradun: देहरादून-मसूरी के बीच सड़क संपर्क ठप, बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे

Dehradun: पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जाने वाली कई सड़कें बंद हो गई है, सुबह भारी बारिश के कारण कोल्हूखेत में एक पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने से इलाके में रहने वाले हजारों लोग और पर्यटक फंस गए।

अधिकारियों का कहना है कि कोल्हूखेत में एक वैकल्पिक बेली ब्रिज बनाया जा रहा है और जल्द ही इसे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। सड़कें टूट जाने की वजह से लोग वाहनों से आगे नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कई लोगों ने पैदल ही अपना सफर जारी रखने का रास्ता चुना।

मसूरी में भी कई वाहन फंसे हुए हैं, क्योंकि देहरादून से इस मशहूर हिल स्टेशन तक जाने वाला रास्ता बंद है। हालांकि अधिकारी संपर्क बहाल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे सड़कें ठीक करने की कोशिशों में जुटे हैं और जल्द ही यातायात सही तरीके से शुरू हो सकेगा।

स्थनीय निवासियों का कहना है कि “वैसे हम दो दिन से फंसे हैं मसूरी में, तो हमने सोचा हम यहां से निकल जाते हैं तो देखा हमने कि कोल्हूखेत बंद हो गया तो उन्होंने कहा कि आगे गाड़ी जा नहीं सकती तो आप लोग पैदल जाओ, तो कोल्हूखेत में आए यहां पर सारी गाड़ियां उन्होंने स्टॉप कर दी थी, तो उसके बाद बोला उन्होंने कि पैदल जाओ यहां से रूट अभी बंद है। ब्रिज क्या है डाउन हो गया है, तो इस कारण वहां से हम पैदल निकले।”

इसके साथ ही यात्रियों का कहना है कि “16 तारीख को निकले थे टिहरी से, तो 16 तारीख को पहले तो हम जा रहे थे ऋषिकेश, तो वहां भी बंद था तो हमने सोचा वहां से मसूरी के रास्ते चलते हैं, तो यहां भी देखा तो नीचे बालूगंज तक आ गए थे तो पुलिस वालों ने नीचे नहीं आने दिया। बोला पूरा रास्ता ब्लॉक है, तो तीन दिन मसूरी में कैसे-कैसे रहे। उसके बाद फिर आज हम यहां आए। आज भी कोल्हूखेत से तीन किलोमीटर लगभग अभी पैदल आ चुके हैं और अभी पैदल ही आ रहे हैं और ऊपर से बरसात भी हो रही है और रास्ता बहुत खतरनाक है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *