Stock Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती करने और इस साल दो अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती की संभावना का संकेत देने के बाद गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 83,013 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 93 अंक चढ़कर 25,423 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इटरनल लिमिटेड, सन फार्मा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, प्राइवेट सेक्टर बैंक और हेल्थकेयर शेयरों ने बाजार में तेजी की अगुवाई की। वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक, कैपिटल गुड्स और मीडिया शेयरों में नरमी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। एक दिन की राहत के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध विक्रेता बन गए और उन्होंने 1,124 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।