Aryan Khan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पूरा खान परिवार उनके समर्थन में दिखा।
इस स्क्रीनिंग का आयोजान बीकेसी स्थित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में हुआ। यहां शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और अबराम खान सभी मौजूद थे और आर्यन का काम देखकर काफी खुश हुए।
इस कार्यक्रम में कई नामी सितारें पहुंचे। इनमें काजोल, अजय देवगन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर और अनन्या पांडे सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं।
वहीं, अंबानी परिवार से नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं।
“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” एक एक्शन कॉमेडी है जो बॉलीवुड की ग्लैमरस लेकिन संघर्षपूर्ण दुनिया को दर्शाती है। इस सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैं।
ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर, 2025 को सात एपिसोड के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है।
आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर..#TheBadsofBollywoodScreening #TheBadsOfBollywoodOnNetflix #TheBadsOfBollywoodPremiere #AryanKhan@iamsrk pic.twitter.com/Eh2niFif6z
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) September 18, 2025