Chamoli: उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है, अब चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। चमोली में नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है, राहत व बचाव कार्य जारी है।