Nainital: नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों से मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आने से आल्माकोटेज बिड़ला मार्ग और स्नोव्यू जाने वाली सड़क धंस गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। यह मार्ग पहले भी धंस चुका है, जिस पर 2022 के विधानसभा चुनाव के समय स्थानीय लोगों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा दिया था।
इस मार्ग से स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे यहां रहने वाले लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है। निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है।
वहीं, जिला प्रशासन ने भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, कई बच्चों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण उन्हें स्कूल जाना पड़ा, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है।