Kolkata: कोलकाता के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर एक सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग स्टेशन की एक दुकान से शुरु हुई और धीरे-धीरे कई दुकानों तक फैल गई। घटना सुबह 7:21 बजे हुई, जिसके कारण सियालदा-बज लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।
करीब दो घंटे तक रूट ठप रहा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और सुबह लगभग 9:30 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी की जान नहीं गई। आग लगने की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।