Bollywood: फिल्मों की जंग में कौन आगे? संडे की कमाई से हुआ साफ

Bollywood:  रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इनमें कुछ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया तो कुछ संघर्ष करती नजर आईं। चलिए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की –

1. मिराय (Mirai)
तेजा सज्जा स्टारर ‘मिराय’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। पहले दिन 27.20 करोड़, दूसरे दिन 28.4 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 25.6 करोड़ रुपये कमाए। तीन दिनों में इसकी कुल कमाई 81.2 करोड़ रुपये हो गई।

2. डेमन स्लेयर (Demon Slayer)
जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने भारत में शानदार शुरुआत की। पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 13.92 करोड़ और तीसरे दिन 13.95 करोड़ रुपये कमाए। तीन दिनों में इसकी कुल कमाई 40.87 करोड़ रुपये हुई।

3. एक चतुर नार (Ek Chatur Naar)
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म ‘एक चतुर नार’ की शुरुआत धीमी रही। पहले दिन 60 लाख, दूसरे दिन 80 लाख और तीसरे दिन 72 लाख रुपये कमाए। तीन दिनों में कुल कमाई 2.12 करोड़ रुपये हुई।

4. बागी 4 (Baaghi 4)
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ कमाई। दूसरे रविवार को यानी 10वें दिन 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। अब तक इसकी कुल कमाई 49.75 करोड़ रुपये हो गई।

5. द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ कमाए। दूसरे रविवार को 92 लाख रुपये कमाकर कुल 13.92 करोड़ की कमाई की।

6. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स (The Conjuring: Last Rites)
हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले दिन 17.5 करोड़ की शुरुआत की। पहले हफ्ते में 67 करोड़, दूसरे रविवार को 2.44 करोड़ रुपये कमाकर अब तक कुल 74.49 करोड़ रुपये की कमाई की।

7. लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा (Lokaah: Chapter 1 – Chandra)
मलयालम फिल्म ‘लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हफ्ते में 54.7 करोड़, दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ और तीसरे रविवार को 5.61 करोड़ रुपये कमाए। अब तक कुल कमाई 118.01 करोड़ रुपये हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *