Big Boss 19: बिग बॉस 19 में बड़ा झटका, नतालिया और नगमा एक साथ हुईं बाहर

Big Boss 19:  बिग बॉस सीजन 19 में इस बार एक साथ दो कंटेस्टेंट्स बेघर हो गए। नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) और नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) को सबसे कम वोट मिलने के बाद शो से बाहर कर दिया गया।

पिछले हफ्ते कुल चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे – मृदुल तिवारी, नतालिया, आवेज दरबार और नगमा। डबल एविक्शन हुआ और नतालिया व नगमा सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर हो गईं।

दोनों की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, फिर भी वे एलिमिनेशन से नहीं बच सकीं।

नगमा के जाने के बाद आवेज दरबार बहुत भावुक हो गए। वह रो पड़े और कहा कि वह इस घर के लायक नहीं हैं क्योंकि यहाँ सब “सांप” जैसे हैं। नगमा ने भी कहा कि बाहर जाकर वह शादी की तैयारियां करेंगी। दोनों के बेघर होने पर दर्शकों का मानना है कि यह फैसला थोड़ा “अनफेयर” था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *