Cocktail 2: साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ ने अपनी कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट से दर्शकों का दिल जीता था। अब निर्देशक होमी अदजानिया इसका सीक्वल लेकर लौट रहे हैं, जिसमें कृति सेनन और रश्मिका मंदाना के साथ शाहिद कपूर नजर आएंगे।
एक्टर शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “नई शुरुआत!! कॉकटेल 2। इस एक पोस्ट ने फिल्म को लेकर फैन्स में हलचल मचा दी है। शाहिद ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है।”
इस फिल्म में कृति सेनन और रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। कृति सेनन इससे पहले भी शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दोनों के काम को पसंद किया गया था। वहीं रश्मिका मंदाना और शाहिद को एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।
फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों और यूरोप के खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी। माना जा रहा है कि ‘कॉकटेल’ केवल कहानी और किरदारों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने शानदार बैकग्राउंड और विजुअल ट्रीटमेंट से भी सभी को हैरान कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का शेड्यूल जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
वर्क फ्रंट
कृति सेनन फिलहाल आनंद एल राय की तेरे इश्क में पर काम कर रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट धनुष होंगे। तो रश्मिका मंदाना हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ थामा की शूटिंग पूरी करने के बाद अब कॉकटेल में व्यस्त हैं वहीं शाहिद कपूर पिछली बार देवा में नजर आए थे और जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा में दिखाई देंगे।