Sushila Karki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और पड़ोसी देश में शांति और प्रगति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
के.पी. शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफे के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का शुक्रवार को कार्की के शपथ लेने के साथ ही अंत हो गया।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की को राष्ट्रपति कार्यालय में पद की शपथ दिलाई।
नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025