France protest: नेपाल की तरह फ्रांस में भी बवाल, पेरिस में प्रदर्शनकारियों का हंगामा, 200 से ज्यादा हिरासत में

France protest: नेपाल में हिंसा की खबरों के बीच अब फ्रांस की राजधानी पेरिस भी विरोध प्रदर्शन की चपेट में आ गई है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और कई जगहों पर आगजनी की घटनाएँ सामने आई हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें देखने को मिलीं। कई जगहों पर सड़कें बंद कर दी गईं और आगजनी शुरू कर दी गई। हिंसा फैलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

नए प्रधानमंत्री को लेकर नाराजगी
लोगों में देश में चौथी बार प्रधानमंत्री बदले जाने को लेकर नाराजगी है। प्रदर्शन के जरिए लोग नए प्रधानमंत्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान दिन के शुरुआती घंटों में गृह मंत्री ने लगभग 200 गिरफ्तारियों की जानकारी दी

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि वे अपने आंदोलन के दौरान सब कुछ ठप कर देंगे। हालांकि, आंदोलन शुरू में ठंडा पड़ा रहा और लोगों ने इसमें ऑनलाइन ही मौजूदगी दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड में रहा। फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ा और गर्मी ने जोर पकड़ा, यह विरोध प्रदर्शन तेज होता गया। 80,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद लोग बेकाबू हो गए। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए। इसके बाद तत्काल गिरफ्तारियां की गईं.

नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू
इससे पहले फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू (39) का नाम देश के नए प्रधानमंत्री के लिए सामने आया था। फ्रांस्वा बायरू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेकोर्नू को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। बीते एक साल में फ्रांस अपने चौथे प्रधानमंत्री को देख रहा है। देश के जनता बार-बार पीएम बदले जाने के फैसले से खुश नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *