Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पहाड़ी की ढलान पर स्थित एक गांव में भूमि धंसाव से 50 आवासीय ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें ज्यादातर रिहायशी मकान थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने अपने मेंढर निर्वाचन क्षेत्र के प्रभावित कलाबन गांव का दौरा किया और प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत और पुनर्वास का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने बताया कि भूमि धंसने से तीन स्कूल भवन, एक मस्जिद, एक कब्रिस्तान और गांव को जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। यहां अब भी भूमि धंस रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है।
जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी, पर्यावरण और जनजातीय मामलों का प्रभार संभाल रहे राणा ने गांव में दौरा करते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरा पैतृक गांव है जो पिछले कुछ दिनों से भूमि धंसने की समस्या का सामना कर रहा है…हाल ही में पुंछ, राजौरी और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से भूमि धंसने की खबरें आई थीं, जो जाहिर तौर पर भारी बारिश के कारण हुई।’’
उन्होंने कहा कि 25 से अधिक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 20 अन्य मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे वे असुरक्षित हो गए हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘गांव की आधी आबादी, यानी करीब 700 लोग भूमि धंसने से प्रभावित हैं। मैंने सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन को प्रभावित आबादी के अस्थायी पुनर्वास और नियमों के अनुसार तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उनके स्थायी पुनर्वास के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।’’