Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोशल मीडिया मंचों पर बैन लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया। नाराज युवाओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पुलिस और युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 42 लोग घायल हो गए। इसके बाद अधिकारियों ने राजधानी के कुछ हिस्सों में एक दिन का कर्फ्यू लगा दिया।
जेनरेशन Z पीढ़ी के युवाओं ने सड़कों पर सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान लोग काफी उग्र हो गए। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। खबरों के अनुसार स्कूली छात्रों सहित हजारों युवाओं ने सुबह मैतीघर और बानेश्वर इलाकों में मार्च निकाला और सरकार पर फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाई। काठमांडू जिला प्रशासन ने अशांति को रोकने के लिए संसद भवन के आसपास के इलाकों में दोपहर 12:30 बजे से रात 10:00 बजे तक कर्फ्यू लगा है।