Big Boss 19: बिग बॉस 19 में अब शो और भी रोमांचक होता जा रहा है। वीकेंड का वार के दौरान कई चर्चित घटनाएं देखने को मिलीं। सबसे बड़ी खबर यह रही कि शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। शहनाज गिल की खास अनुरोध पर सलमान खान ने शहबाज बदेशा को घर में शामिल करने का ऐलान किया। वहीं, कुनिका सदानंद इस हफ्ते बेघर होने से बच गईं।
शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाई, जबकि रविवार का एपिसोड मजेदार और एंटरटेनिंग रहा। सलमान के साथ मुनव्वर फारुकी ने अपनी रोस्टिंग से सबका मनोरंजन किया। इसी दौरान बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज गिल बतौर गेस्ट शो में शामिल हुईं। उन्होंने सलमान से कहा, “सर, आपने कितनों का करियर बनाया है, आपने मुझे भी मौका दिया था। शहबाज का भी कर दीजिए, वो सात साल से इंतजार कर रहा है।”
सलमान खान ने जवाब दिया, “हमारी कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए।” शहनाज ने कहा, “तो बुला लूँ क्या उसे?” इस पर सलमान मुस्कुराते हुए बोले, “बुला लो।” इसके बाद शहबाज बदेशा शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में एंट्री कर गए।
Wild Card Entry Alert‼️
Desi gabru with full on spark, Shehbaz is here to make his mark 😎Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @ShehbazBadesha pic.twitter.com/XaQOHW1mwq
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 7, 2025
दूसरी ओर, इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नामित कुनिका सदानंद आखिरी मौके पर बेघर होने से बच गईं। ऐप रूम में उन्हें इम्यूनिटी का ऑप्शन मिला, जिससे वे ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर होने से बाल-बाल बच गईं। नतीजतन इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ। इस तरह शो में अब नई ऊर्जा और रोमांच देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में और भी ट्विस्ट देखने की उम्मीद जताई जा रही है।