America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में तकनीकी दुनिया से जुड़े कुछ नामी-गिरामी लोगों का स्वागत किया।
इनमें गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, ऐप्पल के टिम कुक, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे दिग्गज शामिल थे। ट्रंप ने उन्हें “बेहद बुद्धिमानों का समूह” बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यापार और एआई जगत में क्रांति लाने के लिए उनकी तारीफ की।
ट्रंप ने अमेरिका में निवेश के लिए टेक्नोलॉजी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की तारीफ की। पिचाई ने ऐलान किया कि गूगल दो साल में 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। नडेला ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट हर साल करीब 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करता है।
दिग्गजों की सूची से एक नाम नदारद था। वो नाम था एलन मस्क का। मस्क कभी ट्रंप के करीबी सहयोगी और सरकारी दक्षता विभाग के अगुवा थे। इस साल के शुरू में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनके रिश्ते सार्वजनिक रूप से तल्ख हो गए थे।