Jammu-Kashmir: सेना ने जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में मुश देव नदी पर एक अस्थाई पुल बनाया है। इससे 10 दिन बाद भेजा गांव से संपर्क बहाल हो सका है। नदी में 26 अगस्त को अचानक बढ़ने आने से पुल बह गया था और गांव अलग-थलग हो गया था।
नया पुल महज 24 घंटों में बन गया। इससे गांव के लोग फिर से जिले के बाकी हिस्सों से जुड़े और उनकी परेशानियां कुछ कम हुईं। पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने के बाद बाढ़ और भूस्खलन से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। कई जगहों पर जान-माल का भी नुकसान हुआ।
शुक्रवार को मौसम में सुधार है, जिससे ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ का पानी कम गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में मुख्य रूप से सूखे मौसम और एकाध जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “मेरे यहां का पीछे का इलाका कट गया था। टोटली हमारा घर कट्यारा में है। इस वजह से ये कट गया था, लेकिन आर्मी की वजह से 24 घंटे के अंदर-अंदर में पुल ऐसा बनाया कि आज लोग आ रहे हैं जा रहे हैं।”
“क्लाउडबर्स्ट फ्लड की वजह से हमारी कनेक्टिविटी जो थी सब टूट गई थी, गाड़ियां नहीं आ रहीं थीं। दवाई का, राशन का, कुछ भी हमारे यहां पर सोर्स नहीं था, पर अब जो आर्मी भाई यहां आए हैं यहां इन्होंने सबने 10 दिन से हमारे यहां कुछ नहीं आ रहा था। तो अब इन्होंने 24 घंटों में पुल बना दिया है। तो इस वजह से अब गाड़ियां भी आ रही हैं। हम राशन लेने जा रहे हैं।”