Baaghi 4 Review: फिल्म ‘बागी 4’ में विलेन बनकर छाए संजय दत्त, क्या टाइगर श्रॉफ का होगा कमबैक

Baaghi 4 Review: फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर रिलीज हो गई है और इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है कि इस फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ का कमबैक हो सकता है। फिल रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रह है। ऐसे में पहले दिन के शो के बाद यूजर ने इसे लेकर अपना रिस्पॉन्स देना भी शुरू कर दिया है।

लाइमलाइट ले गए संजय दत्त 
फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ मोहब्बत में हर हद पार करते हुए नजर आए। वहीं विलेन के रोल में संजय दत्त छा गए। एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने फिल्म देखने के बाद संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ की। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘संजय दत्त एक जादू है, वह सिर्फ खलनायक का किरदार नहीं निभाते हैं, आपको उसके गुस्से, दर्द का अहसास भी कराते हैं।

फिल्म शुरुआत से ही बड़े पैमाने के एक्शन और डार्क टोन से भरी है, हालांकि जहां एक तरफ धमाकेदार फाइट सीन्स और स्टाइलिश विजुअल्स ध्यान खींचते हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार फाइट और उलझी कहानी कई जगह फिल्म को भारी बना देती है। कुछ ऑडियंस को यह सफर रोमांचक लग सकता है, लेकिन कई लोगों के लिए यह थकाने वाला अनुभव भी साबित हो सकता है।

संजय दत्त का खलनायक रोल फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनकी आवाज, अदाएं और ठंडी निगाहें डर पैदा करती हैं। हरनाज संधू का डेब्यू ताजगी भरा है और उनकी मासूमियत स्क्रीन पर साफ दिखाई देती है। फिल्म में उन्होंने कुछ स्टंट्स भी किए और रॉनी के साथ उनके सीन्स में काफी जान डाल दी। उनका किरदार फिल्म में काफी अहम है और कहानी को आगे बढ़ाता है। इसके साथ ही सोनम बाजवा अपनी मौजूदगी से ग्लैमर और हल्का-फुल्का मजा जोड़ती हैं।

टाइगर श्रॉफ का बताया कमबैक
फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सोशल मीडिया एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, कि ‘इसकी कहानी ‘बागी’ फ्रेंचाइज की बाकी फिल्मों से अच्छी है। फिल्म के शुरुआती 30 मिनट कमाल के हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, ‘फिल्म के गाने, एक्शन, सब मिलाकर यह एक मास एंटरटेनर है।’ एक अन्य यूजर ने टाइगर के अभिनय को सराहा और ट्वीट किया, ‘रॉनी के तौर पर टाइगर श्रॉफ का अभिनय आपको हैरान कर देगा। कहानी आपको अपनी सीट से बांधे रखती है। संजय दत्त का किरदार फिल्म में रोमांच को और बढ़ा देता है।’ कुछ यूजर्स ने इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ का कमबैक बताया है।

फिल्म में नजर आई ये स्टार कास्ट 
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ में संजय दत्त को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हैं। कई चर्चित कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, इसमें हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा अहम किरदारों में दिखाई दिए। फिल्म के डायरेक्टर ए हर्षा हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *