Ajey The Untold Story: सीएम योगी की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी संघर्ष की कहानी

Ajey The Untold Story:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनाई गई फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गई है। इस ट्रेलर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के संघर्षों और विद्यार्थी जीवन की कहानी दिखाई गई है।

विद्यार्थी से योगी बनने की कहानी
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो 2 मिनट 20 सेकेंड का है। इस ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि पूर्वांचल के दिग्गज नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिस कारण गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद दिखाया जाता है कि अजय आनंद विद्यार्थी के रूप में कॉलेज में एडमिशन लेते हैं और वहां की राजनीति में शामिल हो जाते हैं। इसके बाद वो सबके हित में आवाज उठाते हैं और सभी विद्यार्थी की पसंद बन जाते हैं, इसके बाद में वह देशहित में घर छोड़कर योगी बनने का फैसला करते हैं।

कब होगी रिलीज?
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म  19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 01 अगस्त को रिलीज होने वाली थी,  इसके बाद इसकी नई तारीख की घोषणा की गई है।

इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। रविंद्र गौतम ने योगी आदित्यनाथ की इस बायोपिक को निर्देशित किया है। इस फिल्म का म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *