Ramayana: फिल्म “रामायण” के लिए दो दिग्गज संगीतकार, भारत के ए. आर. रहमान और हॉलीवुड के हांस जिमर – साथ मिलकर बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, यह जानकारी खुद रहमान ने दी है।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ये फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में रणबीर कपूर-राम, साईं पल्लवी-सीता और यश-रावण के किरदार में नजर आएंगे। रहमान ने कहा, “हांस जिमर एक शानदार संगीतकार हैं। मैं उन्हें 2009 से जानता हूं। उन्होंने पहले भी मुझे साथ काम करने के लिए कहा था, लेकिन तब मैं व्यस्त था। इस बार नामित मल्होत्रा (प्रोड्यूसर) की वजह से हम साथ आए हैं।”
जाने-माने हांस जिमर “द लायन किंग”, “इंसेप्शन”, “इंटरस्टेलर”, और “ड्यून” जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए म्यूजिक दे चुके हैं। रहमान खुद “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं। रहमान ने बताया कि “रामायण हमारे कल्चर का हिस्सा है। मैंने स्कूल में हर साल रामायण, महाभारत या शकुंतला जैसे नाटकों में भाग लिया है। यह संस्कृति मेरे भीतर है।”
उन्होंने कहा, “हम कुछ नया कर रहे हैं। पहले जो स्कोर बने हैं, उनसे अलग है। लेकिन हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि संगीत सांस्कृतिक रूप से सटीक और प्रासंगिक हो।” फिल्म को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा, पहला पार्ट दिवाली 2026 पर और दूसरा दिवाली 2027।
संगीतकार ए.आर. रहमान ने बताया कि “हांस जिमर एक शानदार संगीतकार हैं। मैं उन्हें 2009 से जानता हूं। उन्होंने पहले भी मुझे साथ काम करने के लिए कहा था, लेकिन तब मैं व्यस्त था। इस बार नामित मल्होत्रा (प्रोड्यूसर) की वजह से हम साथ आए हैं।”
“रामायण हमारे कल्चर का हिस्सा है। मैंने स्कूल में हर साल रामायण, महाभारत या शकुंतला जैसे नाटकों में भाग लिया है। यह संस्कृति मेरे भीतर है। हम कुछ नया कर रहे हैं। पहले जो स्कोर बने हैं, उनसे अलग है। लेकिन हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि संगीत सांस्कृतिक रूप से सटीक और प्रासंगिक हो।”