Bihar Band: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके खिलाफ नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. एनडीए नेताओं का कहना है कि यह बयान न सिर्फ पीएम मोदी का अपमान है, बल्कि हर उस भारतीय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो परिवार और मातृत्व का सम्मान करता है.
बंद के दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दुकानों, बाजारों को बंद कराने की अपील कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
NDA ने पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत एनडीए के तमाम घटक दल शामिल होंगे. बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा और इस दौरान आपातकालीन सेवाओं व रेल परिचालन को इससे बाहर रखा गया है. बीते दिनों कांग्रेस और राजद की अगुवाई में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. इसी को लेकर भाजपा और एनडीए गठबंधन आक्रोशित है.
बांका में बिहार बंद प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की गाड़ियों को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. बिहार के जहानाबाद में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर भी जलाए और मांग की कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए. एनडीए के बिहार बंद के ऐलान के बाद औरंगाबाद की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि यह सिर्फ मोदी की मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है. माताओं को देवतुल्य माना जाता है और उनका अपमान असहनीय है. साथ ही उन्होंने लोगों से बंद में शामिल होकर कांग्रेस-राजद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.