Delhi: झारोदा कलां इलाके में 50 फुट तटबंध टूटा, घरों में घुसा पानी, बचाव अभियान जारी

Delhi: दिल्ली के झारोदा कलां इलाके में मंगेशपुर नाले का 50 फुट ऊंचा तटबंध टूटने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया, इसके बाद रातभर चले अभियान में कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तटबंध टूटने से दिल्ली के द्वारका स्थित बाबा हरिदास नगर के पास झारोदा कलां गांव और गीताांजलि एन्क्लेव समेत आसपास के इलाकों में करीब पांच फुट पानी भर गया।

पुलिस के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस की टीमें आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए काम करती रहीं।

डीसीपी अंकित सिंह ने कहा, “किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला गया और झारोदा कलां के नजदीकी सरकारी स्कूलों में ठहराया गया।” रात भर चले इस अभियान की निगरानी डीसीपी अंकित सिंह और एसीपी नजफगढ़ ने की। उन्होंने बताया कि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने जमीनी स्तर पर लोगों को निकालने का काम किया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में अब भी पानी का स्तर ऊंचा है, इसलिए एनडीआरएफ और दिल्ली सरकार की आपदा प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर निकासी का काम जारी है। प्रभावित इलाकों के निवासी कमर तक पानी में जरूरी सामान लेकर गुजरते दिखाई दिए, बाद में उन्हें अस्थायी शिविरों में भेजा गया। डीसीपी ने कहा कि स्कूलों में ठहराए गए विस्थापित लोगों तक जल्द ही भोजन और चिकित्सा सहायता पहुंचाई जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि नाले की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि आगे किसी तरह का नुकसान या बाढ़ न हो। सभी आपात संसाधनों को जुटा लिया गया है और टीमें तैयार हैं। हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पानी कम होने तक बचाव और राहत कार्य जारी रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *