Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन कई सालों से ये रिश्ता एकतरफा था क्योंकि भारत वाशिंगटन पर “भारी टैरिफ” लगा रहा था। व्हाइट हाउस में ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या वो भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा- “नहीं। भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं।” उन्होंने कहा कि कई सालों तक भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते “एकतरफा” थे और उनके सत्ता संभालने के बाद ये बदल गया।
ट्रंप ने कहा, “भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूल रहा था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा था।” ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए अमेरिका भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर रहा था। “लेकिन वो हमारे साथ व्यापार कर रहे थे क्योंकि हम उनसे शुल्क नहीं ले रहे थे, मूर्खतापूर्ण रूप से, हम उनसे शुल्क नहीं ले रहे थे।” उन्होंने आगे कहा कि भारत अपने उत्पाद अमेरिका में भेज रहा था। ट्रंप ने कहा, “वे इसे हमारे देश में भेजेंगे, यहां डालेंगे। इसलिए ये यहां नहीं बनेगा, जो एक नकारात्मक बात है, लेकिन हम कुछ भी नहीं भेजेंगे क्योंकि वो हमसे 100 फीसद टैरिफ वसूल रहे थे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी भारत में अपनी मोटरसाइकिल नहीं बेच सकती क्योंकि वहां मोटरसाइकिल पर 200 फीसदी टैरिफ है। “तो क्या हुआ? हार्ले डेविडसन भारत गई और एक मोटरसाइकिल प्लांट बनाया और अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता।”