Bihar: बिहार चुनाव को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की एक मीटिंग होनी है। इसके लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे सीनियर नेता दिल्ली पहुंचेंगे। इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी बात होगी और अब तक की स्थिति का फीडबैक भी लिया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में कई कार्यक्रम करने का प्रस्ताव है और इसमें बिहार यात्रा भी एक विकल्प है।
मीटिंग में इन प्रस्तावों पर बात होगी और तय किया जाएगा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कार्यक्रम किए जा सकते हैं और किन सीनियर नेताओं के कार्यक्रम तय किए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कराया है और पार्टी ने स्थानीय स्तर पर अपने विधायकों को लेकर लोगों का फीडबैक भी लिया है।
अमित शाह के साथ होने वाली मीटिंग में इस पर भी बात होगी, माना जा रहा है कि रिपोर्ट कार्ड और फीडबैक के आधार पर तय होगा कि किस विधायक को फिर से टिकट मिल सकता है और किसका टिकट कट सकता है।