Pawan khera: बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी द्वारा वोटों की चोरी को ‘‘बचाने और छिपाने’’ के लिए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस, खेड़ा या राहुल गांधी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और राहुल गांधी के ‘‘करीबी सहयोगी’’ खेड़ा के पास दिल्ली के पते पर दो मतदाता पहचान पत्र हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी और उनके करीबी साथी चोर हैं और शोर कर रहे हैं।’’
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और पवन खेड़ा के बीच आज जो सांठगांठ सामने आई है, उससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी देश के गरीबों, वंचितों से इतनी नफरत करते हैं कि अपनी पार्टी के नेताओं की वोट चोरी को बचाने और अपनी वोट धोखाधड़ी को छिपाने के लिए बिहार के नागरिकों को ‘फर्जी’ और ‘चोर’ कह रहे हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और कांग्रेस मतदाता धोखाधड़ी का गिरोह चला रहे हैं, जिसमें कई मतदाता पहचान पत्र रखने वाले विभिन्न कांग्रेस नेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है।’’
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल से उनके दावे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कांग्रेस नेता से यह भी पूछा कि क्या वह कई मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए खेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?