Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का खेल हर दिन और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है, शो में ट्विस्ट और टर्न्स का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में कुनिका को कप्तानी से हटाया गया था, जिसके बाद दर्शक यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिर नया कैप्टन कौन बनेगा।
अशनूर कौर बनीं नई कप्तान
टीवी एक्ट्रिस अशनूर कौर बिग बॉस 19 के घर की नई कप्तान बन गई हैं। ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच हुई टक्कर में आखिरकार जीत अशनूर के हिस्से आई। यह मुकाबला आसान नहीं था क्योंकि घरवालों की राय बंटी हुई नजर आ रही थी। कुछ सदस्य अभिषेक के पक्ष में खड़े थे तो वहीं एक बड़ा तबका अशनूर को नया कप्तान बनाना चाहते थे, आखिरकार ज्यादातर घरवालों ने अशनूर को समर्थन दिया और उन्हें कैप्टन के तौर पर चुन लिया।
बिग बॉस हाउस में कैप्टन बनने के कई फायदे होते हैं, न सिर्फ कप्तान को घर के कामों से छूट मिलती है, बल्कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी इम्युनिटी मिलती है,इसके साथ ही कप्तान को बिग बॉस की ओर से कुछ खास अधिकार दिए जाते हैं जिनसे वह घरवालों को दंडित भी कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर अपनी कप्तानी को किस तरह संभालती हैं।
बिग बॉस ने खोला ‘रूम ऑफ फेथ’
कप्तानी चुनाव के साथ ही शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आया है, बिग बॉस ने घरवालों के लिए नया सेगमेंट शुरू किया है जिसका नाम है – ‘रूम ऑफ फेथ’। इस कमरे का मकसद अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर घरवालों की सोच, विश्वास और रिश्तों की परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में ये नया कांसेप्ट शो को और भी रोमांचक बनाने वाला है।
Bigg Boss 19 Nomination Drama : Five Contestants in Danger, Ashnoor Kaur Gets Immunity, Kunickaa Loses Captaincy
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 1, 2025
नॉमिनेट-
‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम इस तरह हैं-
मृदुल तिवारी
आवेज दरबार
कुनिका सदानंद
तान्या मित्तल
अमाल मलिक