Big Boss 19: आज रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का पहला वीकएंड वार होने वाला है। इसमें शो होस्ट और अभिनेता सलमान खान कंटेस्टेंट से रूबरू होंगे और उन्हें एक हफ्ते का लेखा-जोखा बताएंगे। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें अभिनेता कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे की खिंचाई करते दिख रहे हैं।
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अभी शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट के बीच जोरदार झड़प और नोंक-झोंक देखने को मिल रही है।
वीकएंड वार-
बिग बॉस में वीकएंड वार का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार बिग बॉस 19 ये पहला वीकएंड वार होने वाला है, जो आज 30 अगस्त यानी शनिवार को होगा। इसमें अभिनेता और शो होस्ट सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा देंगे कि किसने क्या किया। ये हफ्ता काफी रोमांचक रहा और कंटेस्टेंट के बीच जोरदार कहासुनी देखने को मिली, इस दौरान सफाई करने और खाने को लेकर काफी गहमागहमी हुई।
सलमान खान ने प्रणीत मोरे की लगाई क्लास
जियो हॉटस्टार ने बिग बॉस 19 का एक 30 सेकेंड का प्रोमो लॉन्च किया है। इसमें सलमान खान स्टैंड कॉमेडियन और प्रतियोगी प्रणीत मोरे से बात करते दिख रहे हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे पता है आपने मेरे बारे में क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं, अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह अंदर होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते? लेकिन आपको लोगों को हंसाना था, मेरा नाम इस्तेमाल करके आपने वो किया।’ सलमान ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको किसी भी तरह की बुराई करनी चाहिए।’ इससे प्रणीत काफी शर्मिंदा हो गए। साथ ही एक्टर के इतना बोलने पर बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल काफी सीरीयस हो जाता है।
मृदुल और तान्या मित्तल ने खींचा सबका ध्यान
बिग बॉस 19 शो के वीकएंड वार का प्रोमो जारी किया गया। इसमें मृदुल तिवारी डांस करते दिख रहे थे, तो वहीं सिंगर अमाल मलिक को सलमान खान ने सरप्राइज के तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड को शो में बुलाया। इस सप्ताह घर से बाहर होने के खतरे का सामना करने वाले नामांकित प्रतियोगियों में अभिषेक, गौरव खन्ना , नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान क्वाड्री शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये वीकएंड वार किसके लिए खतरा साबित होता है।