Stock Market: भारत पर अमेरिकी सरकार के लगाए उच्च टैरिफ का दबाव निवेशकों पर बना रहा, शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही। बाजार में गिरावट का ये तीसरा दिन था। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 79 हजार 809 पर, जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 74 अंक गिरकर 24 हजार 426 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं। आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक फायदे में रहे। क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, ऑटो और तेल एवं गैस सबसे ज्यादा नुकसान में, जबकि एफएमसीजी और मीडिया शेयर मुनाफे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 अंक गिरावट के साथ बंद हुए। शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहे। यूरोप के बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को तीन हजार 856.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।