Shah Rukh khan: कार ‘खराब’ निकलने पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी कार में तकनीकी खामियां सामने आने पर कंपनी के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भरतपुर के मथुरा गेट थाने में अधिवक्ता कीर्ति सिंह (50) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 2022 में हरियाणा के सोनीपत की एक डीलरशिप से 23.97 लाख रुपये में हुंदै का ‘अल्काजार’ मॉडल खरीदा था।
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि गाड़ी खरीदते ही उसमें विशेष रूप से ‘एक्सीलरेटिंग’ आदि में गंभीर तकनीकी खामियां आने लगीं। सिंह ने आरोप लगाया, “कार कंपन करने लगी, स्पीड बढ़ने में दिक्कत और इंजन प्रबंधन प्रणाली में खराबी आ जाती। इससे कई बार मेरी और मेरे परिवार की जान खतरे में पड़ गई है।”
सिंह के अनुसार, जब उन्होंने डीलरशिप से संपर्क किया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि हुंदै की ओर से विनिर्माण संबंधी त्रुटि के कारण समस्या है लेकिन केवल अस्थायी समाधान सुझाए। उन्होंने कहा, “यह समस्या बार-बार आती रही, जिससे आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानी होती रही।”
सिंह ने यह भी बताया कि खराबी का समाधान न होने के बावजूद वह कार का ऋण चुका रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शिकायत में हुंदै के ब्रांड एंबेसडर होने का हवाला देते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का भी नाम लिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी और उसके डीलर पहले से ही खराबी के बारे में जानते थे लेकिन उन्होंने इसे छुपाया, जो धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और साजिश का मामला है। पुलिस ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच जारी है।