PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी आज से अगले कुछ दिनों तक विदेश यात्रा पर रहेंगे, पीएम मोदी आज जापान जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को जापान के लिए रवाना होंगे. वह टोक्यो में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. साथ ही 15वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने बताया कि पीएम मोदी जापानी सम्राट और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन और चीन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरे का उद्देश्य भारत-जापान संबंधों को मजबूत करना और वैश्विक शांति पर चर्चा करना है. यह दौरा दो दिन का होगा. पीएम मोदी जापान के बाद सीधे चीन जाएंगे.
पीएम मोदी जापान में कब जाएंगे और क्या-क्या करेंगे?
- पीएम मोदी आज शाम जापान के लिए रवाना होंगे.
- 29–30 अगस्त: 15वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन.
- पीएम मोदी और जापानी पीएम इशिबा की पहली वार्षिक मुलाक़ात होगी.
- सात साल बाद पीएम मोदी का जापान का स्टैंडअलोन द्विपक्षीय दौरा है.
- एजेंडा: व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, तकनीक व संस्कृति.
- जापान में उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से बातचीत करेंगे मोदी
चीन यात्रा (SCO शिखर सम्मेलन):
- पीएम मोदी 31 अगस्त–1 सितम्बर को तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
- SCO सदस्य: 10 देश, जिनमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान शामिल.
- भारत का एजेंडा: आतंकवाद व सीमा-पार आतंकवाद की कड़ी निंदा.
- SECURE SCO’ दृष्टिकोण पर ज़ोर (Security, Economy, Connectivity आदि).
- भारत के योगदान: स्टार्टअप फोरम, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, बौद्ध धरोहर प्रदर्शनी.
- कार्यक्रम: 31 अगस्त स्वागत भोज, 1 सितम्बर मुख्य शिखर सम्मेलन + द्विपक्षीय मुलाक़ातें.