Haiwaan: बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर आगामी फिल्म ‘हैवान’ के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ शामिल हो गई हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 23 अगस्त से शुरू हो गई है। प्रियदर्शन “हेरा फेरी”, “हलचल”, “भूल भुलैया” और “हंगामा” जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
इस फिल्म से अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद साथ में दिखेंगे। इससे पहले दोनों 2008 में रिलीज हुई फिल्म “टशन” में नजर आए थे। “मिर्जया”, “चोक्ड” और “शर्माजी की बेटी” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सैयामी खेर ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, “हैवान के सेट पर कदम रखना मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला अनुभव रहा। मुझे अब भी याद है, जब मैं छोटी थी और सिनेमाघर में बैठकर बड़ी-बड़ी आंखों से अक्षय सर को एक्शन को नए सिरे से परिभाषित करते देखते थी, या फिर सैफ सर की बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती थी। ये वही फिल्में थीं, जिन्होंने हमारे बचपन और बड़े होने के दिनों को खास बनाया। उस समय मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उन्हीं लोगों के साथ सेट पर काम करूंगी, जिनकी फिल्मों ने मेरे अंदर सिनेमा के प्रति प्यार जगाया।”
उन्होंने आगे कहा, “आज भी कई बार ऐसा पल आता है जब मैं चारों तरफ देखती हूं और खुद को याद दिलाना पड़ता है कि ये सब सच है। ये वही चेहरे हैं जिन्हें कभी मैंने दर्शक बनकर परदे पर देखा था और आज मैं उनके साथ एक ही फ्रेम साझा कर रही हूं और फिर हैं प्रियदर्शन सर। मेरे लिए वे सिर्फ एक निर्देशक नहीं हैं, बल्कि एक कहानीकार हैं, जिन्होंने हमें सबसे यादगार फिल्में दी हैं। उनके विजन के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। उनकी फिल्में ही एक बड़ी वजह थीं कि मुझे फिल्मों से प्यार हुआ और आज उनके सेट पर होना ऐसा है जैसे जिंदगी का चक्र पूरा हो गया हो।”
उन्होंने कहा, “हमने अभी शूटिंग शुरू ही की है, लेकिन मैं हर पल को महसूस कर रही हूं। मेरा दिल खुशियों से भरा हुआ है और मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं, जो शुरुआत से ही इतनी खास लग रही है।”
फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल इसकी शूटिंग कोच्चि में चल रही है।