Lucknow: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, उनके बचपन के स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के छात्रों ने शुभांशु का जोरदार स्वागत किया।
ग्रहों, रॉकेटों और अंतरिक्ष यात्रियों की आकर्षक वेशभूषा पहने, सीएमएस के छात्र शुक्ला का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे के पास की सड़कों और उत्सव मार्ग पर लाइन में खड़े दिखे। शुभांशु शुक्ला हाल ही में AXIOM 4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का दौरा करने वाले पहले भारतीय बने हैं।
बच्चों के उत्साह ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया। लखनऊ भर में डिजिटल होर्डिंग्स पर अंतरिक्ष यात्री के मिशन की क्लिप्स बजाई गईं, और जब शुभांशु शुक्ला को ले जा रहा एक सजा हुआ खुला वाहन भीड़ के बीच से गुजरा, तो एक लाइव बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।
भारतीय ध्वज और
इसरो के प्रतीक चिन्ह वाली भूरे रंग की वायुसेना की जैकेट पहने शुभांशु शुक्ला ने मुस्कुराते हुए अपने युवा प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और उनका अभिवादन किया।
उदित नारायण सिंह, छात्र, मोंटेसरी स्कूल “बहुत अच्छा क्योंकि हमारे देश से और हमारे इसी होम जोन से ही शुभांशु शुक्ला आ रहे हैं स्पेस से बहुत अच्छा लग रहा है। हमने उनके स्वागत के लिए ये सब किया है।”
मोंटेसरी स्कूल की छात्रा प्रज्ञा यादव ने कहा कि “अब वह स्पेस में गए हैं, अब वह पूरे मेनकाइंड को रिप्रजेंट कर रहे हैं सिर्फ अपने भारत को ही नहीं, अब वह पूरे ग्रुप कैप्टन बनकर गए हैं इस मिशन को उन्होंने आगे बढ़ाया है जो सफल हो पाया, तो मुझे लगता है कि ये सीएमएस के हर एक बच्चे के लिए बड़ी प्रेरणा है।”
छात्रों का कहना है कि “जो प्रेरणा शुभांशु शुक्ला से मिलती है वो कई मायनों में मिलती है जैसे कि हमें स्पोर्ट्स में भी अच्छा रहना चाहिए, पढ़ाई में भी अच्छा रहना चाहिए। हमें अपने देश के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं रहना चाहिए और वो हमारे सीनियर हैं तो हमें और भी ज्यादा प्रेरणा मिलती है।”