USA: 150 साल पुरानी तकनीक से जुड़ा ‘हॉट माइक’ एक बार फिर चर्चा में आ गया जब इसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोप के आठ नेताओं की अनौपचारिक बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। ये बातचीत व्हाइट हाउस में यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की थी।
करीब दो मिनट लंबी इस बातचीत में नेता एक-दूसरे से बेझिझक बात करते नजर आए। सबसे चौंकाने वाला बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रहा, जो उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा।
ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में हुई मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा, “मुझे लगता है वो (पुतिन) मेरे लिए कोई समझौता करना चाहते हैं, जैसा भी अजीब लगे।”
जब नेताओं को लगता है कि कोई नहीं सुन रहा, तो उनकी असली सोच, स्वभाव और हास्य भाव झलकने लगते हैं। ऐसी बातचीत राजनीति और कूटनीति के पीछे छिपे मानवीय पहलुओं को उजागर करती है, कभी अच्छे, तो कभी चौंकाने वाले रूप में।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “मुझे लगता है कि वो मेरे लिए एक सौदा करना चाहता है, आप समझ रहे होंगे, भले ही यह सुनने में कितना भी अजीब लगे।”