New Delhi: दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, तलाश अभियान शुरू

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब दिल्ली के कम से कम तीन स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, दो स्कूलों- मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल में बम की धमकी की सूचना क्रमश: सुबह सात बजकर 40 मिनट पर और सात बजकर 42 मिनट पर मिली।

पुलिस टीम, अग्निशमनकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल पहुंचे। महज दो दिन पहले 18 अगस्त को शहर के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।

स्थानीय निवासी रमेश मल्होत्रा ने बताया कि “सुबह लगभग 7.30 या 8 बजे जब छात्र स्कूल आ रहे थे, बम की धमकी मिली। स्कूल अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया और तुरंत पुलिस बल, दमकल विभाग, एम्बुलेंस और पुलिस बल पहुँच गए। बम निरोधक दस्ता और अधिकारी स्कूल की जांच कर रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *