Uttarakhand Monsoon Session: भराड़ीसैंण में मानसून सत्र शुरू, सदन में विपक्ष का हंगामा

Uttarakhand Monsoon Session: प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया। सदन पटल पर सदस्यों के लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे, वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

सदन की कार्यवाही 11 शुरू हुई, लेकिन फिर स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सत्र से पहले मुलाकातों का दौर भी जारी रहा। भराड़ीसैंण में शुरू हुए विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सदन के बाहर विपक्ष सड़क पर उतरकर प्रदर्शन में जुट गया है, विपक्ष हमलावर दिखा। अंदर अनुपूरक अनुदान मांगों के साथ आठ विधेयक और वित्तीय लेखे पटल पर रखे जाएंगे। वन, भाषा, लोनिवि, सिंचाई और पंचायती राज से जुड़े सवालों पर सदन गरमाएगा।

कानून व्यवस्था को लेकर विरोध

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में नियम 310 के अंतर्गत चर्चा की मांग की, कांग्रेस के सभी विधायक विरोध में खड़े हुए। प्रदेश ने कानून व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के कुकृत्यों ने शर्मसार किया है। सभी विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए वेल में आए और नारेबाजी शुरू कर दी।

विपक्ष ने सचिव की टेबल पटकी, माइक तोड़ा

सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी नेताओं ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, साथ ही माइक तोड़ दिया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में लहराए कागज। लगातार कर रहे प्रदर्शन और नारेबाजी। कांग्रेस विधायकों ने कार्यसूची फाड़ी और सदन में उछाली। इसके बार वेल में धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखद है। सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया गया।

ये प्रमुख विधेयक होंगे पेश

– उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2025
– उत्तराखंड अल्प संख्यक शिक्षा विधेयक 2025
– उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक 2025
– उत्तराखंड समान नागरिकता (संशोधन) विधेयक
– लोकतंत्र सेनानियों की सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित विधेयक 2025
– पंचायत राज संशोधन विधेयक
– अनुपूरक विधेयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *