J&K: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। राजबाग इलाके की जोड़ घाटी में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई। इस आपदा से गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह नष्ट हो गया और कई घर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए। वहीं, कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों तथा लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गईं, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
भारी बारिश के चलते जिले के अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलाशयों और नदी किनारों से दूर रहें। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जंगलोट क्षेत्र में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हुई है। साथ ही रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल त्वरित कार्रवाई में जुटे हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।