Janmasthami: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए उनके लिए इंद्रधनुष जैसी दिखने वाली सात रंगों की एक पोशाक तैयार की। श्रद्धालुओं ने केशव देव मंदिर से भागवत भवन तक ढोल-नगाड़ों के साथ इस पोशाक को लेकर एक यात्रा निकाली।
कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस पोशाक को बनाने में छह महीने लगे, श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए शनिवार को मूर्ति पर यह पोशाक पहनाई जाएगी।
मथुरा सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि “सप्तरंगी पोशाक इंद्रधनुष के रंग को जिसमें उकेरा गया है। साक्षात ऐसा लग रहा है कि आकाश की जो आभा है, वो भगवान की पोशाक में आ गई है, उतर आई है। ऐसी पोशाक भगवान को धारण कराए जाएंगे।
लगभग छह महीने के अथक प्रयासों और भाव के साथ इस पोशाक को तैयार किया गया है। इस पोशाक का जो अर्पण कार्यक्रम है। ये प्रत्येक कृष्ण भक्त, प्रत्येक सनातन सनातन धर्मावलंबियों की ओर से आज ठाकुर जी को किया जाएगा।”