Amritsar: बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृतसर के करीब पाकिस्तान से लगी अटारी-वाघा सीमा पर खास समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, समारोह स्थल को विशेष रूप से भारतीय तिरंगे के रंगों से सजाया गया था।
बीएसएफ डीआईजी एस. एस. चंदेल ने कहा कि “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। पूरे सीमा प्रहरी परिवार की तरफ से पूरे राष्ट्र को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मैं एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल के पूरे सीमा प्रहरी परिवार की ओर से राष्ट्र को ये विश्वास दिलाना चाह रहा हूं कि हम सीमा प्रहरी पूरे तन-मन-धन से यहां पे सीमाओं की रक्षा के लिए प्रण से लगे हुए हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमारे यहां पर रहते हुए हम राष्ट्र पे किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे।”
अटारी-वाघा सीमा पर हर शाम ध्वज उतारने का समारोह होता है। बेहतरीन अंदाज में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में बीएसफ के जवान सीमा के इस तरफ तो पाकिस्तानी सीमा बल के जवान सीमा पार लोगों में देशभक्ति का जोश जगाते दिखते हैं।
इस साल मई में भारतीय सेनाओं की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस समारोह को लगभग दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था।
उनयासिवें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली के लाल किला पर मुख्य समारोह हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया।
BSF डीआईजी एस.एस. चंदेल ने अटारी-वाघा सीमा से स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं..#IndependenceDay #IndependenceDayIndia #BSF #AttariWagahBorder #bsfindia @BSF_India pic.twitter.com/5PFgmHqARC
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) August 15, 2025