Cricket: तुम्हें अपनी प्रतिभा का अहसास नहीं, गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को दिलाया उसकी ताकत का एहसास

Cricket: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप का कहना है कि उनका पहला इंग्लैंड दौरा काफी सहज रहा जहां एक कोच ने खुद से ज्यादा उन पर भरोसा किया और एक कप्तान ने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। उनके मुताबिक दौरे पर माहौल घर जैसा और परिस्थितियां विदेशी मैदान से ज्यादा घरेलू मैदान जैसी थीं।

आकाशदीप ने एक मैच में 10 विकेट और दूसरे में अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे वह रातों-रात स्टार बन गए। हालांकि वे इस बात को हमेशा याद रखना चाहते हैं कि ओवल टेस्ट में नाइटवॉचमैन के तौर पर 66 रनों की पारी खेलने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनसे क्या कहा था। 29 साल के आकाशदीप ने बताया कि कोच गंभीर ने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी क्षमताओं का अहसास नहीं है और ये नहीं पता कि वे क्या कर सकते हैं।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने और अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज के लिए टीम में तालमेल बिठाना आसान रहा है। उन्होंने कहा कि नए कप्तान गिल शांत स्वभाव के हैं और मैदान पर रणनीति बनाने की बेहतर समझ रखते हैं। उनके मुताबिक मुश्किल वक्त में खिलाड़ी के साथ खड़े होने की गिल की काबिलियत उन्हें अलग कप्तान बनाती है।

आकाशदीप का कहना है कि ये भले ही उनका इंग्लैंड का पहला दौरा था लेकिन ज्यादातर वक्त उन्हें यही लगा कि वे उपमहाद्वीपीय पिचों पर खेल रहे हैं, जहां तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कम मूवमेंट होता है। उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की वजह से ही वे बुलंद हौसले के साथ मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *