New Delhi: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोग देशभक्ति से जुड़े सामान खरीदने के लिए सदर बाज़ार की भीड़ भरी गलियों में उमड़ रहे हैं।
झंडों और तिरंगे की सजावट के सामानों के बीच दुकानों पर टोपी, बैज, हेयर क्लिप से लेकर कलाई बैंड, चूड़ियां और ब्रोच सहित कई तरह के सामान मौजूद हैं।
हमेशा की तरह कई तरीके के साटन और सूती तिरंगे झंडे सबसे ज़्यादा बिक रहे हैं, कुछ लोगों ने बिक्री बढ़ाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को श्रेय दिया, जो लोगो को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है।
वहीं दुकानदारों ने कहा कि इस साल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का प्रभाव अपेक्षा से कम रहा। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने के साथ ही तिरंगे से जुडे सामानों की मांग में बढ़ोतरी से उन व्यापारियों में खुशी की लहर है, जो दशकों से झंडे और देशभक्ति से जुड़े सामानों को बेच रहे हैं।
सतीश खुराना, व्यापारी, सोनल इंटरनेशनल “बहुत अच्छा चल रहा है फ्लैग की बहुत डिमांड है तिरंगा फ्लैग की। एसेसीरिज भी बिकती है बहुत।
लालदास, व्यापारी, सिंह ट्रेडर्स “डिमांड तो दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। लोगों के दिल में देश प्रेम के हिसाब से ज्यादा लगाव आया हुआ है। और ये आप सैलाब देख रहे हैं मेरे पास और हर साल बढ़ता ही जा रहा है।