Jaunpur: जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब जौनपुर से आ रही बस और शाहगंज से आ रहे एक ट्रक की आपस में टक्कर हो गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में 15 अन्य घायल हुए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि “जैसे ही सूचना मिली पुलिस बल के द्वारा सभी लोगों को यहां लाया गया और उस पर बताते हुए थोड़ा सा कष्ट है कि चार लोगों की मृत्यु हुई है, बाकी का इलाज चल रहा है और सात लोग यहां पर आए हैं। घटना का तत्काल संज्ञान लिया है और उसमें एक महिला और बच्चा और दो की मृत्यु हुई है, घटना का तत्काल संज्ञान लिया।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।