Haryana: हरियाणा कांग्रेस ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए 32 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया. यह कदम पार्टी के ‘संगठन पुनर्जीवन अभियान’ के तहत उठाया गया है, ताकि लंबे समय से कमजोर पड़े जिलास्तरीय ढांचे को फिर से मजबूत किया जा सके. हरियाणा में कांग्रेस पिछले 11 साल से जिला स्तर पर मजबूत संगठन के बिना काम कर रही थी. इस बार पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नियुक्तियां की हैं. जाट, ब्राह्मण, राजपूत, बनिया, पंजाबी और पिछड़े वर्ग के नेताओं को मौका देकर हर वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश की गई है.
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी ने हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं, एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की थी. इसके बाद पर्यवेक्षकों ने जिलों का दौरा किया, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राय ली और रिपोर्ट सौंपी. इन रिपोर्टों पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद आखिरकार मंगलवार शाम सूची जारी हुई.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा के जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पार्टी के मुताबिक, यह बदलाव संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किया गया है. 2024 विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके पारविंदर पारी, अनिरुद्ध चौधरी और वर्धन यादव को भी जिला अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी दी गई है. इससे संकेत मिलता है कि पार्टी अपने पुराने चेहरों पर भरोसा बनाए हुए है और उन्हें दोबारा मौके दे रही है. संतोष बेनीवाल इस सूची में अकेली महिला हैं. उन्हें सिरसा जिला कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी का कहना है कि आगे महिला प्रतिनिधित्व और बढ़ाया जाएगा.