Gaza: इजराइली सेना ने गाजा में कुछ मीडिया संस्थानों के संवाददाताओं को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, पिछले एक दिन में इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में करीब 55 लोगों की हत्या कर दी।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में ‘अल जजीरा’ के एक संवाददाता, कुछ अन्य मीडिया संस्थानों के पांच पत्रकारों, दो और लोगों की मौत हो गई।
‘शिफा हॉस्पिटल’ के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में ‘अल जजीरा’ के संवाददाता अनस अल-शरीफ और मोहम्मद कुरैका शामिल हैं।
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग पर मदद का इंतजार करते वक्त 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली सेना ने कई जगहों पर सहायता चाहने वालों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी यहां रोजाना की बात है। सहायता वितरण केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश में करीब 12 और लोग मारे गए।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मई में नई सहायता प्रणाली शुरू होने के बाद से खाने की तलाश में 1,700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में कुपोषण से पांच और मौतों की भी सूचना दी है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के साथ मिलकर फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इसे दो-राज्य समाधान की दिशा में एक अहम कदम बताया है।