Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई जगहों पर जलभराव

Delhi Rain: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सोमवार देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, मंगलवार को दिनभर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया है।

ऐसे में आज दफ्तर जाने वाले लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बाारिश होने की संभावना है।

दफ्तर जाने वाले लोगों को आज दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच 9 पर भयंकर जाम मिला। वहीं कालिंदीकुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज पर भी ट्रैफिक स्लो रहा। नोएडा सेक्टर-62, नोएडा सेक्टर-18 की तरफ भी ट्रैफिक बाधित रहा । इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। हालांकि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमें सड़कों पर तैनात थी।

भारत में इस साल मानसून के मौसम में अब तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन राज्यों में बारिश का वितरण बेहद असमान्य रहा है। आईएमडी के मुताबिक, देश में एक जून से 10 अगस्त के बीच 539 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो लंबी अवधि की सामान्य औसत वर्षा (535.6 मिलीमीटर) से एक फीसदी अधिक है।

आईएमडी जिन 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के आंकड़े उपलब्ध कराता है, उनमें से 25 ‘सामान्य बारिश’ की श्रेणी (लंबी अवधि के औसत के 19 फीसदी तक) में हैं, जबकि पांच ‘कम’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत कम बारिश), पांच अन्य ‘अधिक’ (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश) और एक (लद्दाख) ‘‘बहुत अधिक’’ (सामान्य से 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश) की श्रेणी में है। कोई भी राज्य ‘बहुत कम’ बारिश की श्रेणी में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *