Share market: शेयर बाजार में मजबूती, जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए

Share market:  शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सोमवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई थी। सोमवार को उनमें करीब एक फीसदी का उछाल आया। वैश्विक संकेत मजबूत थे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, तेल एवं गैस और ऑटो शेयरों में भारी खरीदारी हुई।

मुख्य सूचकांकों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी आई, कई दिनों की बिकवाली के बाद विदेशी फंड के जरिये बाजार को मजबूती मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746 अंक बढ़कर 80 हजार 604 पर, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 221 अंक बढ़कर 24 हजार 585 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स, इटरनल लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्रा टेक सीमेंट सबसे फायदे में, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी नुकसान में रहे।

शरद कोहली, बाजार के जानकार “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में मंदी की एक मुख्य वजह कमजोर कॉर्पोरेट आमद थी। यही वजह थी कि आज बाजार में तेजी लौटी। भारत के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई और ग्रासिम के नतीजे उत्साहजनक रहे। मुझे लगता है कि इससे बाजार में उत्साह बढ़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी हमें अच्छे संकेत मिल रहे थे।”

क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, रियल्टी, बिजली, ऑटो, तेल एवं गैस और वित्तीय सेवाओं के शेयरों की सभी सूचकांकों में जमकर खरीदारी हुई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट हरे निशान में, जबकि सियोल का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में बंद हुए।

यूरोपीय बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर खरीदारी की। उन्होंने एक हजार 932 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *