Mumbai: वर्ल्ड पैडल लीग (डब्ल्यूपीएल) का तीसरा सीजन मुंबई के नेस्को सेंटर में 12 से 16 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह फ्रैंचाइजी- वेदांता लेपर्ड्स, खान टाइगर्स, एसजी पाइपर्स चीताज, हबटाउन पैनोरमा पैंथर्स, वर्नोस्ट जगुआर और गेम चेंजर्स लायंस पांच दिनों में 11 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान भी मौजूद रहे। डब्ल्यूपीएल के सह-संस्थापक महेश भूपति ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “लोग पहले से ही 2036 के ओलंपिक में पैडल के होने की बात कर रहे हैं और जिस गति से ये खेल वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है, उसे देखते हुए इसे लेकर काफी उत्साह है।”
उन्होंने कहा, “हालांकि टेनिस खिलाड़ियों के लिए पैडल सीखना आसान है, फिर भी ये एक अलग खेल है गेंद दीवार से टकराकर उछल सकती है, जिससे खेल पूरी तरह से बदल जाता है और यह दिखने से कहीं ज्यादा मुश्किल हो जाता है।” भूपति ने आगे कहा, “भारत में यह खेल अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है और हम यहां इसके विकास का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि वर्ल्ड पैडल लीग इसके विकास में उत्प्रेरक का काम करेगी और इसके सफर में योगदान देती रहेगी।”