Uttarakhand: भारी बारिश का येलो अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूल बंद

Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, कई जिलों में लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, तेज बारिश से देहरादून में कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है।

खराब मौसम को देखते हुए आज सोमवार को देहरादून और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने आमजन, विशेषकर यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।

तेज बारिश से देहरादून के दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से बहने वाली रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आज बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है.

वहीं, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन का भी खतरा है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *